सोचा था हमने हर एक से राफ्ता रखना
कहाँ मुमकिन है मगर सबसे वास्ता रखना
किसकी अंजुमन में जाओ लेकर अपनी परेशानिया
आता कहाँ है अभी चेहरे पे झूटी मुस्काने रखना
बेहतर था वो अपने मकाँ में कैद रहे शायद
सीखा नही उन्होंने सबसे कलामे मोहब्बत रखना
वो रूबरू हो या अब पर्दों से ही नजरे इनायत करे
हमको आ गया अब उन्हें अपने दिल में बसाये रखना
मौसम बदल जाए खिजा भी कुबूल है अब तो यारा
हमने सीख लिया कागजी फूलो को महकाए रखना
No comments:
Post a Comment