Monday, January 6, 2025

मैं खुद को इतना गिरा नहीं सकता

 मैं खुद को इतना गिरा नहीं सकता 

तू मेरे मुक़ाबिल आ नहीं सकता 

खुद को तू लाख मोहसिन समझें तो क्या

काट के पंख परिंदों को उड़ा नहीं सकता

 खुद ही मिट गया रुख हवाओं का देखकर

कलंदर की हस्ती कोई मिटा नहीं सकता 

लिपटे रहने दो चन्दन पे काले सर्पों को 

बबूल से कोई घर को महका नहीं सकता

No comments:

Post a Comment